पंजाब: 19 मार्च को होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह, शपथ के तुरंत बाद सचिवालय में होगी कैबिनेट की पहली बैठक

340
Punjab new ministers oath ceremony

भगवंत मान द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए जाने के बाद अब नए मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। पंजाब राजभवन में हाल ही में बने गुरु नानक देव ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह 19 मार्च को आयोजित किया जा सकता है। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बीती दो मार्च को 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस भवन का उद्घाटन किया था। इतना बड़ा भवन होने के बावजूद आप का यहां शपथ ग्रहण समारोह नहीं करने पर पहले कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण यहीं पर रखे जाने से इन पर विराम लग गया है।

इस ऑडिटोरियम में 500 से 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बाहर लॉन में भी 1500 से दो हजार लोग जुट सकते हैं। राजभवन में 19 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के विधायकों में से चयनित विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।