India Corona Update: काबू में कोरोना – देश में आज 2538 नए केस मिले, 149 लोगो की हुई मौत

393
Daily-corona -update

भारत में कोरोना वायरस महामारी से हालात लगभग सुधर चुके हैं. हर गुजरते दिन के साथ नए संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. आज शुक्रवार को भी संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के महज 2,538 केस मिले हैं और इतने ही समय में 149 लोगों की मौत हो गई. मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण से 3,997 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ देश में अब एक्टिव केस की संख्या महज 29,181 है.

संक्रमण फैलने की दर में व्यापक सुधार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण फैलने की दर में व्यापक सुधार हुआ है और आंकड़ा महज o.40 फीसदी है. मालूम हो कि 100 लोगों की टेस्टिंग संख्या में मिले संक्रमितों को संक्रमण दर माना जाता है. बता दें कि देश में कुल 4,24,58,543 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. महामारी में कुल 5,16,281 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं देशभर में अभी तक 1.80 अरब टीके की खुराक दी जा चुकी हैं.

कोरोना का वैश्विक आंकड़ा 46.5 करोड़ के पार पहुंचा
इसी बीच जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 46.53 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 60.6 लाख हो गया. वहीं कुल 10.75 अरब वैक्सीन की डोज दी चुकी है. शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक आंकड़ा और मरने वालों की संख्या क्रमश 46,53,39,841 और 60,64,498 थी, जबकि प्रशासित टीके की कुल संख्या बढ़कर 10,75,53,84,735 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, 7,96,31,708 मामले और 9,68,329 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (4,29,98,938 संक्रमण और 5,16,072 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (2,94,88,777 संक्रमण और 6,56,231 मौतें) हैं.