यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- ओमिक्रॉन कमजोर है, वायरल बुखार के जैसा

228
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

देश में एक तरफ जहां कोरोना संकट फिर से मंडरा रहा है वहीं ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. लेकिन इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से उन्होंने कहा है कि ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है लेकिन इसके लक्षण काफी हल्के हैं. यह वायरस कमजोर हो गया है. वायरल बुखार की तरह यह है लेकिन सावधानी जरूरी है. हालांकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि देश में कई राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले फैल चुके हैं. हालांकि यह काफी हल्का वैरिएंट हैं. इससे लोग संक्रमित जरूर हो रहे हैं लेकिन मरने वालों की संख्या डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले काफी कम हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है ना कि घबराने की. हालांकि इस बीच 15-18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन कल से शुरू किया जा रहा है. वहीं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी कोविन ऐप पर शुरू हो चुकी है.