Afghanistan Crisis: जामनगर पहुंचा वायुसेना का विमान, काबुल में फंसे 120 भारतीय सुरक्षित वतन वापस लाया गया

    608

    अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे बाद यहां भारी अफरातफरी का माहौल है। लोग देश छोड़ने की पुरजोर कोशिशों में हैं और हवाई अड्डे पर बेतहाशा भीड़ है। वहीं इस बीच भारतीय दूतावास के अधिकारी समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है।

    विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बगची ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि काबुल के हमारे राजदूत और उनके स्टाफ को तुरंत भारत के लिए निकलने को कहा गया है।

    इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए एक विशेष वीजा का प्रावधान किया गया है. इसका नाम e-Emergency X-Misc Visa है. यह वीजा का एक नया कैटगरी है. इसके लिए आवेदन करने वालों का काम जल्दी किया जाएगा. ऐसे वीजा धारकों को भारत में प्रवेश की अनुमति होगी.