जापान की राजधानी टोक्यो में, 6.0 तीव्रता भूकंप के झटके महसूस किए गए

549
Earthquake
Earthquake

पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है तो वहीं भूकंप के झटकों से भी लोग घबराए हुए हैं. भारत समेत दुनिया में भूकंप के लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं. शनिवार सुबह जापान की राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.

भूकंप के झटके टोक्यो से 407 किलोमीटर उत्तर उत्तर-पूर्वी (एनएनई) इलाके में सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है.

भूकंप टोक्यो से 407 किमी उत्तर पूर्व में मियागी केनयोकी में आया. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने किसी भी तरह की सुनामी से इनकार किया है. भूकंप से किसी नुकसान की या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.