ब्रिटेन में रूल ऑफ सिक्स होगा लागू किया गया , उल्लंघन पर 8,700 रुपये का जुर्माना

596
British PM boris johnson
British PM boris johnson

ब्रिटेन में सोमवार यानि कि 14 सितंबर से रूल ऑफ सिक्स लागू होने जा रहा है। ये नया नियम कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लाया जा रहा है, इसके तहत छह लोगों से ज्यादा लोग सामूहिक तौर पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस नियम का एलान किया है।

ब्रिटेन में रोजाना कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके तहत सरकार ये नया नियम लेकर आई है। इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा और अगर कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। आइए इस नए नियम के बारे में ज्यादा जानते हैं

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने एक सख्य नियम जारी किया है। इस नए नियम के तहत छह से ज्यादा लोगों को सामूहिक तौर पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। ये नियम पुलिस द्वारा लागू करवाए जाएंगे और इसा उल्लंघन करने पर व्यक्ति को जुर्माना देना पड़ सकता है।