पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व पूर्व गृह सचिव समेत 108 पूर्व नौकरशाहों का प्रधानमंत्री मोदी को पत्र, लिखा- देश में ‘नफरत की राजनीति को रोकिए’

289
100 Bureaucrats letter to Pm Modi

108 पूर्व नौकरशाहों (bureaucrats) ने PM Modi को पत्र लिखकर उम्मीद जताई कि वह नफरत की राजनीति को समाप्त करने का आह्वान करेंगे और BJP के नियंत्रण वाली सरकारों में कथित तौर पर इस पर कठोरता से जोर दिया जा रहा है. पूर्व नौकरशाहों ने एक खुले पत्र में लिखा – ‘हम देश में नफरत से भरी तबाही का उन्माद देख रहे हैं, जहां बलि की वेदी पर न केवल मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्य हैं, बल्कि संविधान भी है.’

पत्र पर 108 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं और इनमें दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह, पूर्व गृह सचिव जी. के. पिल्लई और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधान सचिव टी. के. ए. नायर शामिल हैं.

पत्र में लिखा गया – ‘पूर्व लोक सेवकों के रूप में, हम आम तौर पर खुद को इतने तीखे शब्दों में व्यक्त नहीं करना चाहते हैं, लेकिन जिस तेज गति से हमारे पूर्वजों द्वारा तैयार संवैधानिक इमारत को नष्ट किया जा रहा है, वह हमें बोलने और अपना गुस्सा तथा पीड़ा व्यक्त करने के लिए मजबूर करता है।