सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 215.84 अंक बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

159

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.84 अंक ऊपर 37604.50 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.10 अंकों की बढ़त के साथ 11105.35 के स्तर पर खुला। 

प्रमुख शेयरों में आज ब्रिटानिया, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया और गेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, यूपीएल और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर खुले।

पिछले कारोबरी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 835.06 अंक ऊपर 37388.66 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 244.70 अंक की तेजी के साथ 11050.25 के स्तर पर बंद हुआ था। 

शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त रही। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 358.52 अंक ऊपर 27,174.00 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक 11,151.10 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 51.87 अंक ऊपर 3,298.46 के स्तर पर बंद हुआ था। 

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 28 सितंबर 2020 को कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमी के साथ 73.63 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की मजबूती के साथ 73.61 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।