शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, 33 अंकों की गिरावट के साथ खुला

213
share market closing
share market closing

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 38,812 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1 अंक की गिरावट के साथ 11,503 पर खुला. इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. जीएसटी मुआवजे को लेकर चल रहे विवाद में 21 राज्यों ने केंद्र सरकार का कर्ज लेने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

जीएसटी मुआवजे को लेकर चल रहे विवाद में ऐसा लगता है कि कोई रास्ता निकल जाएगा. 21 राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा दिये गये पहले विकल्प यानी 97,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. यानी अब अगर काउंसिल में वोटिंग हुई तो भी इसी प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.