बीते 24 घंटे में 89706 नए कोरोना मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख के पार

581

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आने के बाद बुधवार को फिर 89,706 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 43 लाख 70 हजार से अधिक हो गई है। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जानकारी के अनुसार अब तक करीब 34 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,115 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 43,70,129 हो गए हैं, जिनमें से 8,97,394 लोगों का उपचार चल रहा है और 33,98,845 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.77 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.69 फीसदी है। वहीं, 20.53 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है।