दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.28 करोड़ पार, मृतकों की संख्या भी 9.94 लाख के पार

405

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को 3.28 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 9.94 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 2.42 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। इस बीच, कनाडा के पीएम जस्टिन त्रुदो ने महामारी के बड़े स्तर पर फैलने को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, दुनिया संकट में है और ऐसा लग रहा है कि व्यवस्थाएं विफल हो रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए वह बोले, महामारी ने यह साबित किया है कि दुनिया बदल सकती है। महामारी ने हमें चेताया है कि दशकों पहले स्थापित हो चुकीं बहुपक्षीय प्रणालियों का कार्य भी प्रभावित हो सकता है।
आगे कहा कि हम जिस अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण पर भरोसा कर रहे थे वह इस समझ पर बनाया गया था कि देश एक साथ काम करेंगे लेकिन अब वही देश बंटे हुए हैं। हमें यह पहचानने की जरूरत है कि हम कहां हैं। व्यवस्था टूट चुकी है और दुनिया संकट में है। जब तक हम नहीं बदलते, तब तक चीजें बहुत खराब होने वाली हैं।