कोरोना संकट: ऑस्ट्रेलिया से मदद जारी, भारत पहुंचे 1056 वेंटिलेटर और 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

424

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। हर दिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि दैनिक संक्रमित मामले भले ही लगातार कम हो रहे हों लेकिन मृत्यु दर अभी भी भयावह है। गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 3.43 लाख मामले सामने आए लेकिन 3994 मरीजों की मौत हुई। इधर कजाकिस्तान से 56 लाख मास्क भारत पहुंचे। वहीं ऑस्ट्रेलिया से 1056 वेंटिलेटर भारत पहुंचे। 

देश में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3,43,144 मामले सामने आए, हालांकि कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में चार हजार मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं 3,44,776 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर वापस चले गए हैं।