जायडस कैडिला की Virafin दूर करेगी ऑक्सीजन की कमी का संकट; 7 दिन में कोरोना पेशेंट्स को निगेटिव करने का दावा, DGCI से मिली इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

581

भारत को कोराना वायरस से बचाव की एक और दवा मिलने वाली है। कोरोना के हल्के लक्ष्ण में कारगर फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की दवा Virafin को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने व्यस्कों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। कंपनी का दावा है कि दवाई खाने के बाद 7 दिन में RT-PCR टेस्ट निगेटिव हो गया। ऐसा 91.15 फीसदी मरीजों के साथ हुआ है।

Zydus का दावा है कि Pegylated Interferon Alpha 2b (Virafin) दवा 18 वर्ष के अधिक के हल्के लक्षण वाले मरीजों पर असरदार साबित हुई है। कंपनी के मुताबिक, क्लिनिकल ट्रायल में दवा के 91.15 फीसदी तक रिजल्टस मिले हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इस दवा से क्लीनिकल ट्रायल के चरण 3 में कोविड19 के इजाल में अच्छे परिणाम दिए। कंपनी इस दवा को PegiHep नाम से बेचती है।

कंपनी केअनुसार अंतरिम परिणामों से संकेत मिलता है कि जब बीमारी के शुरू में ही इस्तेमाल करने पर यह दवा मरीजों को तेजी से रिकवर होने में मदद कर सकती है। साथ ही बीमारी के एडवांस स्टेज में होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकता है। कोरोना में Pegylated Interferon Alpha-2b का सिंगल डोज दिए जाने से यह मरीजों के लिए सस्ती होने के साथ कम बोझिल साबित होगी।

बयान में कहा गया है कि PegIFN कई साल से क्रोनिक हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी मरीजों में मल्टीपल डोज के साथ सुरक्षित साबित हुई है। ट्रायल के दौरान यह देखा गया है कि Pegylated Interferon Alpha 2b के इस्तेमाल पर मरीजों को सप्लीमेंट ऑक्सीजन की कम आवश्यकता महसूस हुई। यह स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि दवा रेसपिरेटरी डिस्ट्रेस और विफलता को कंट्रोल करने में सक्षम था, जो कोविड-19 के इलाज में प्रमुख चुनौतियों में से एक रहा है।

इन सकारात्मक परिणामों के साथ, कंपनी ने कोविड 19 के इलाज में PegIFN के उपयोग के लिए DCGI के पास आवेदन किया था। कंपनी ने कहा कि फेज 3 के परीक्षण भारत में 20-25 केंद्रों पर 250 मरीजों पर किए गए थे और इसके विस्तृत परिणाम एक वैज्ञानिक पत्रिका में प्रकाशित किए जाएंगे। बता दें कि फिलहाल देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (COVAXIN) को ही इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वैक्सीन युद्धस्तर पर लोगों को लगाई जा रही है।