उत्तर प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी: एक दिन में रिकॉर्ड 37238 नए मामले, 196 की मौत

206

कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है। बीते 24 घंटे में ही यूपी में 37,238 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं 196 लोगों ने इसके कारण अपनी जान गवां दी है। राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 5,682 नए संक्रमित मिले हैं।  प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार तक प्रदेश में 2,25,236 सैंपलों की जांच की जा चुकी है और अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल जांचे गए हैं।

इससे पहले गुरुवार शाम को आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 34379 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जब कि 195 लोगों को जान चली गई। जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है।

इसके पहले बुधवार को 33214 मरीज मिले थे। हालांकि, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में 16514 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।  उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 196889 संक्रमितों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें कोरोना के कारण हुई हैं।