भारत से की संतुलन की अपील , PM मोदी के लिए ज़ेलेंस्की ने छोड़ा खत

195
G20 Summit

एक थिंक टैंक कार्यक्रम में हिस्सा लेने ज़ापारोवा ने कहा की रूस-यूक्रेन युद्ध ने आर्थिक रूप से देशो की अर्थव्यवथा को काफी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में G 20 समिट में यूक्रेन को अपनी बात रखने के लिए समिट में उनके एक प्रतिनिधि को जगह मिलनी चाहिए।

इस साल होने वाले ग़ 20 समिट को भारत प्रतिनिधि कर रहा है , दिल्ली में आयोजित इस G 20 समिट में भारत और अन्य देशो के प्रतिनिधि अपनी बात रखेंगे। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सम्मलेन को सम्बोधित करने में खुशी जताई। अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक इस सम्मेलन में यूक्रेन को शामिल करना भारत को मुस्किलो में डाल सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भारत के राष्ट्रीय सलाहकार अजित डोभाल तीन बार रूस का दौरा कर चुके और एक बार यूक्रेन का दौरा भी कर सकते है।