किन्नरों के अर्धनग्न अवस्था में हो रहे ड्रामे को देख रह जायेंगे दंग..

76
summit
summit

यूपी की राजधानी लखनऊ में विभूति खंड इलाके में स्थित समिट बिल्डिंग और उसके बाहर आए दिन मारपीट और हंगामे की घटनाएं आम हों गई गुरुवार रात इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें किन्नरों में मारपीट हों रहीं थीं किन्नरों ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिया उसके बाद वह अर्धनग्न हालत में सड़क पर मारपीट कर रही थी वह लोग खड़े वीडियो बना रहे हैं.

दरअसल वायरल वीडियो की सूचना पर आनंद फनान इंस्पेक्टर राम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पड़ताल शुरू की आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की सत्र में बताया कि वीडियो पुराना है जांच में पता चला कि 25 दिसंबर का वीडियो है वीडियो में किन्नर है उनके बीच खींचतान और मारपीट हुई है मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here