खेल जगत के लोगों को लगा बड़ा झटका, पेले के निधन से खिलाड़ी गमगीन..

307
sport
sport

खेल जगत के लिए श्रीहरि दुखद खबर सामने आई है फीफा वर्ल्ड कप के ठीक बाद दुनिया के महान फुटबॉलर में शुमार पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है कैंसर से पीड़ित पेले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे पेले के निधन पर खेल जगत गमगीन है वही फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जिताने वाले लियोनेल मेसी के अलावा पुर्तगाल के स्टार प्लेयर रोनाल्डो फ्रांस के युवा स्टार एमबापे समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी

मेसी ने पहले के साथ वाले कुछ फोटो शेयर किए

दरअसल मेसी ने पहले के साथ वाले कुछ फोटो शेयर किए साथ ही पोस्ट में लिखा रेस्ट इन पीस रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर पेले के साथ वाला फोटो शेयर किया साथ ही पोस्ट में लिखा फुटबॉल जगत इस समय जिस दर्द से गुजर रहा है उसे व्यक्त करने के लिए शाश्वत किंग पेले को अलविदा कहना काफी नहीं होगा जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा वह हमारे द्वारा शेयर किए गए हर पलों में पारस्परिक थी हम अलग भी रहे हो यह तब भी बना रहा है ब्राजील के ही ही स्टार प्लेयर नेमार ने लिखा पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था पेले नहीं हर चीज को बदला है उनके फुटबॉल को आठवें बदला और इंटरटेनमेंट में बदला उन्होंने गरीबों को आवाज दी ब्लॉक लोगों के लिए मिसाल बने खासकर उन्होंने ब्राजील को एक विजिबिलिटी दी उनको धन्यवाद वह चले गए हैं लेकिन उनका जादू अब भी बरकरार है

पेले को 2021 में ट्यूमर का पता चला

फ़िलहाल पेले को 2021 में ट्यूमर का पता चला था और तब सेवा कीमोथेरेपी ले रहे थे पेले के निधन के बाद उनकी बेटी केली क्रिस्टीना नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी देते हुए लिखा हम जो कुछ भी हैं वह आपकी बदौलत होते हैं हम आपको बहुत प्यार करते हैं रेस्ट इन पीस पेले के नाम कुछ अनोखे रिकॉर्ड जुड़े हुए हैं उन्होंने अपने करियर में 1279 गोल दागे तो वही तीन फीफा विश्व कप जीतने में वह सफल रहे हैं इसके अलावा पेले नीचे ब्रान्ज़िलीन लीग खिताब अपने नाम किए दो बार कोपा लेआउट डोरेंस किताब जीता