योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात, नई सरकार के गठन पर की चर्चा

534
cm-yogi-and-pm-modi-meet

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माना जाता है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने सरकार गठन और राज्य के नए मंत्रिमंडल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’’

वहीं पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के शिल्पकार, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार.”

सीएम योगी ने गृह मंत्री से की मुलाकात
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक की. सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में होली के बाद भाजपा सरकार का शपथग्रहण समारोह होने की संभावना है. इससे पहले दिन में योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से भी मुलाकात की. योगी आदित्यनाथा के साथ एक घंटे तक चली बैठक के बाद नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश चुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत के साथ, मैं उन्हें राज्य में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने भाजपा के विचारों को समाज के अंतिम स्तर तक पहुंचाया है.’’