ओमिक्रॉन वैरिएंट से रहे सतर्क, इसे हलके में बिलकुल न ले- विश्व स्वास्थ्य संगठन

345
WHO Chief
WHO Chief

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने गुरुवार को कहा कि नए वेरिएंट से रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ये कई देशों में अपने से पहले के डेल्टा वेरिएंट को तेजी से पछाड़ रहा है. इसका मतलब है कि अस्पताल भर रहे हैं.

टेड्रोस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बेशक ओमिक्रॉन, डेल्टा की तुलना में कम गंभीर प्रतीत होता है, विशेष रूप से टीकाकरण करा चुके लोगों में, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसे हल्के में लिया जाना चाहिए. पुराने वेरिएंट की तरह ही ओमिक्रॉन भी लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है और लोगों को मार रहा है. यहां तक कि, मामलों की सुनामी त्वरित और बड़े स्तर पर देखने को मिली है. यह दुनियाभर के हेल्थ सिस्टम का बोझ बढ़ा रहा है.’ पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ ने 95 लाख नए कोविड-19 मामले दर्ज किए थे, जो एक रिकॉर्ड है और एक हफ्ते पहले मिले मामलों से 71 फीसदी अधिक है. लेकिन इसे कम करके आंका गया