राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का चुनाव आयोग को सुझाव, जहाँ भी चुनाव वहां 80 प्रतिशत वोटरों का टीकाकरण अनिवार्य हो

534
prashant kishor tweets
prashant kishor tweets

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चो में रहते है. ताज़ा खबर यह है की उन्होंने ट्वीट करके चुनाव आयोग को एक सझाव दिया दिया है. उन्होंने वोटरों के टीकाकरण को लेकर एक मुद्दा उठाया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा “चुनाव आयोग को मतदान वाले राज्यों में कम से कम 80% लोगों के लिए 2 वैक्सीन खुराक पर जोर देना चाहिए.”

भयंकर महामारी के बीच चुनाव कराने का यही एकमात्र सुरक्षित तरीका है। बाकी सब कुछ बेकार या बेअसर है। कोविड उपयुक्त व्यवहार के लिए दिशा-निर्देशों की धारणा जिसका कोई पालन नहीं करता, यह सब दिशा-निर्देश हंसी का पात्र बन कर रह जाते है.