World Corona Cases Update: दुनिया में 12 करोड़ के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 27 लाख से अधिक लोगो की मौत

270

देश-दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 करोड़ के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों का आंकड़ा 27 लाख से अधिक हो गया है। प्रत्येक दिन मामले बढ़ रहे हैं। इस संक्रमण से अमेरिका सबसे ज्यादा सक्रमित देश बना हुआ है। शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक संक्रमित मामलों की संख्या 122,248,381 और मरनेवालों का आंकड़ा 2,700,817 है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 29,728,104 संक्रमित मामलों के साथ मौत का आंकड़ा 541,096 पहुंच गया है। वहीं दूसरे नंबर पर संक्रमित देश ब्राजील है। यहां पर संक्रमितों का आंकडडा 11,871,390 वहीं मरनेवालों की संख्या 290,314 पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत तीसरे नंबर पर संक्रमित देश है। यहां पर संक्रमितों आंकड़ा 1,15,14,331 पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1,59,370 पहुंच गया है।

फ्रांस ने राजधानी पेरिस समेत अन्य क्षेत्रों में एक महीने के लिए सीमित लॉकडाउन की घोषणा हो गई है। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने पेरिस समेत देश के 16 क्षेत्रों में एक महीने का लॉकडाउन लगाया है। इन क्षेत्रों में कोरोना का संकट देखा जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि वायरस के प्रसार में काफी तेजी आई है इसलिए एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,998 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,181,607 हो गया है।