हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, 49200 के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली तेज़ी

386

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में मामूली तेजी आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42.07 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 49201.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14683.50 के स्तर पर बंद हुआ। कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो फीसदी चढ़ा था। 

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, वृहद आर्थिक आंकड़ों, कोविड-19 संक्रमण के रुख और वैश्विक संकेतों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र अप्रैल मध्य से शुरू होगा। ऐसे में इससे पहले बाजार में कुछ एकीकरण देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े आने हैं। इससे भी बाजार की धारणा पर असर होगा।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, एसबीआई लाइफ, एशियन पेंट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, ग्रासिम, इचर मोटर्स, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज प्राइवेट बैंक, मीडिया, पीएसयू बैंक और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज और एफएमसीजी शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 77.68 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 49237.00 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 5.40 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14643.20 के स्तर पर खुला था। 

सोमवार को सेंसेक्स 870.51 अंक यानी 1.74 फीसदी नीचे 49159.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.55 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14637.80 के स्तर पर बंद हुआ था।