विलियम्स बहनें 31वीं बार आपस में टकराएंगी, एक साल बाद दोनों आमने-सामने होंगी

325
Australian Open Tennis

अमेरिका की दिग्गज विलियम्स बहनें वीनस और सेरेना बृहस्पतिवार को लेक्सिंगटन ओपन में एक साल बाद फिर आपस में टकराएंगी। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल रोम ओपन में खेला गया था जिसमें वीनस ने बाजी मारी थी।

दोनों के बीच अब तक 40 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से चालीस साल की वीनस ने 12 और 38 की सेरेना ने 18 जीते हैं। करीब छह माह बाद कोर्ट पर उतरीं सेरेना ने पहले दौर में एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद हमतवन बर्नार्ड पेरा को 4-6,6-4, 6-1 से पराजित किया।

वीनस ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को आसानी से 6-3,6-2 से मात दी। अन्य मैचों में युवा सनसनी कोको गॉफ ने कैरोलिन डोलेहाइड को 7-5,7-5 से, लेलाह एनी फर्नांडीज ने स्लोएने स्टीफंस को 6-3,6-3 से और शैल्बी रोजर्स ने मिसाकी दोई ने 6-4,4-6, 6-2 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।