विश्व स्वास्थ्य संघठन ने मंकी पॉक्स को लेकर दी वार्निंग, कहा ‘हवा से भी फैल सकता है वायरस’

493
WHO Chief
WHO Chief

WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम ने कहा कि, united nations की स्वास्थ्य एजेंसी monkeypox वायरस के खिलाफ बड़े पैमाने पर vaccination की सिफारिश नहीं कर रही थी और अब इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन इससे अब तक किसी भी नागरिक की मौत की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि गैर-स्थानिक देशों में मंकीपॉक्स होने का खतरा वास्तविक है.’

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि, monkeypox वायरस के हवा के जरिए भी फैलने की आशंका है. उन्होंने नाइजीरिया में फैले मंकीपॉक्स संक्रमण का हवाला देते हुए कहा कि, नाइजीरिया की एक जेल में 2017 में मंकीपॉक्स बीमारी फैली थी. वहां रहने वाले कैदियों के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया था. वहां ऐसे भी लोग इस बीमारी के शिकार बन गए थे, जो इसके मरीजों के कभी संपर्क में नहीं आए थे. इससे लगता है कि मंकीपॉक्स बीमारी भी कुछ मामलों में हवा के जरिए फैल सकती है.