कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी उपलब्धि – एक दिन में एक करोड़ वैक्सीन लगाकर भारत ने रचा इतिहास, डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक ने दी बधाई

494
corona vaccination update

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इन सबके बीच कोरोना के खिलाफ जंग ने भी रफ्तार पकड़ ली है. देश में शुक्रवार को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जो एक रिकॉर्ड है. देश में पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में लोगों का टीकाकरण किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘आज रिकार्ड टीकाकरण हुआ. एक करोड़ का आंकड़ा पार करना महत्वपूर्ण उपलब्धि है. जो लोग टीके लगवा रहे हैं और जो इस टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं उन्हें बधाइयां.’

उधर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास. यह वही प्रयास है, जिससे देश ने 1 दिन में 1 करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है. स्वास्थ्यकर्मियों का अथक परिश्रम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबको मुफ्त वैक्सीन का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है.’

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई. अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन! ये आंकड़ा नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति व अपार क्षमता का प्रतिबिंब है. ‘

उन्होंने आगे लिखा, ‘एक दूरदर्शी व कर्मठ नेतृत्व से कैसे एक देश कोरोना से सफल लड़ाई लड़ते हुए पूरे विश्व में उदाहरण स्थापित कर सकता है…ये नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले नए भारत ने दुनिया को दिखाया है.’ मालूम हो कि कोविन वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को टीके की 1,00,64,032 खुराक दी गई. वहीं, देश में अब तक कोविड रोधी टीकों की 62,17,06,882 से अधिक खुराक दी जा चुकी है.