देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का रुख जारी, इस सप्ताह 2.47 अरब डॉलर घटा खजाना

181

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दो सप्ताह से गिरावट देखने को मिल रही है. 20 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी है. बता दें कि पिछले हफ्ते भी विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आयी थी. यह 13 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर हो गया था. 6 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 88.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 621.464 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

आपको बता दें कि जुलाई में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. किसी हफ्ते इसमें गिरावट आयी तो किसी हफ्ते में इसमें वृद्धि देखने को मिली. आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जुलाई को यह 9.427 अरब डॉलर बढ़कर 620.576 अरब डॉलर पहुंच गया था. हालांकि 23 जुलाई को इसमें गिरावट देखने को मिली थी. विदेशी मुद्रा भंडार 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर रह गया था.

वहीं 16 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 83.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 612.73 अरब डॉलर हो गया था. 9 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 1.883  अरब डॉलर बढ़कर 611.895 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. जबकि 2 जुलाई को खत्म सप्ताह में यह 1.013 अरब डॉलर बढ़कर 610.012 अरब डॉलर हो गया था.

आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 20 अगस्त को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट (एफसीए) 3.365 अरब डॉलर घटकर 573.009 अरब डॉलर रह गया. विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने के कारण एफसीए भी घटा है. बता दें कि एफसीए में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड, येन सहित अन्य दूसरी करेंसी को भी शामिल किया जाता है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार और एफसीए में जहां एक तरफ गिरावट आयी है. हालांकि गोल्ड रिजर्व में बढ़त देखने को मिली है. वहीं आईएमएफ के पास मिला स्पेशल ड्राइंग राइट और आरक्षित मुद्रा भंडार घटा है. 20 अगस्त को समाप्त सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 91.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.249 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले 13 अगस्त को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार 72 करोड़ डॉलर घटकर 36.336 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 6 अगस्त को खत्म सप्ताह में यह 58.8 करोड़ डॉलर घटकर 37.057 अरब डॉलर पहुंच गया था.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मिला विशेष निकासी अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.541 अरब डॉलर रह गया. 13 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 70 लाख डॉलर घटकर 1.544 अरब डॉलर हो गया था.  इससे पहले सप्ताह में भी यह 10 लाख डॉलर घटकर 1.551 अरब डॉलर हो गया था.

बता दें कि देश का आरक्षित मुद्रा भंडार 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.096 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 13 अगस्त को खत्म सप्ताह में यह 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.111 अरब डॉलर हो गया था. 6 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 3.1 करोड़ डॉलर से घटकर 5.125 अरब डॉलर हो गया था.