कब थमेगी पाकिस्तान की बर्बादी, देश पर एक और मुसीबत, लग सकता हैं मार्शल लॉ..

166
shehbaz sharif

पाकिस्तानी के आर्थिक हालात किस स्थिति में पहुंच गए है ये बात किसी से छिपी नहीं है. पाकिस्तानी जनता किसी भी तरह से मुल्क के बद से बदतर होते हालातों में गुजारा कर रहे हैं. जहां एक ओर खाने-पीने की चीजें भी आसानी से मिलना भी मुश्किल है.वहीं देश की राजनीतिक हालत भी गर्त में ृ जा रहे हैं. ऐसे में अब ये भी खबर आ रही है कि पाकिस्तान में मार्शल लॉ लग सकता है. दरअसल कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान की सरकार में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इसे लेकर आशंका जाहिर की थी.

मार्शल लॉ क्या होता है

मार्शल लॉ लागू होने पर देश और वहां की पुलिस और कानून व्यवस्था का नियंत्रण पूरी तरह से सेना के हाथों में दे दिया जाता है. जरूरी नहीं कि ये पूरे देश में लागू हो. ये देश के किसी हिस्से में भी हो लागू हो सकता है. ये कानून लागू होने से नागरिकों के अधिकार सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. इसके अलावा मुख्यतौर पर राजनीतिक दलों की सभाओं को रोक दिया जाता है. इसके अलावा नेताओं की गिरफ्तारी की भी आशंका हो जाती हैं. इसके साथ ही मार्शल लॉ में सेना कभी भी किसी को जेल में डाल सकती है. सेना की कोर्ट में जज किसी को भी नोटिस देकर बुला सकता है. जो नागरिक इसका विरोध करते हैं उन्हें मिलिट्री कोर्ट में पेश किया जाता है, उन पर मुकदमा भी चलाया जाता है.