40 हज़ार मुकदमों से बचने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी भुगतान भरने को हुई तैयार..

143

अमेरिकी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने सालों के मुकदमे से छुटकारा पाने के लिए 8.9 बिलियन डॉलर यानी कि 73 हजार करोड़ रुपये की भुगतान करने का फैसला किया है. कंपनी के खिलाफ दायर किए गए मुकदमों में दावा किया गया है कि कंपनी के टैलकम पाउडर प्रोडक्ट से कैंसर हुआ है. कंपनी के इस फैसले के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि वर्षों से चली आ रही कानूनी लड़ाई संभावित रूप से खत्म हो जाएगी. हालांकि कंपनी ने कहा कि अभी उन्हें ये आरोप दिखावटी लगते हैं. लेकिन ये राशि उसकी कानूनी जंग खत्म करने में मदद करेगी.

कंपनी के खिलाफ करीब 40 हजार मुकदमे दर्ज

दरअसल इससे पहले जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने सेटलमेंट के तौर पर 2 अरब डॉलर देने की पेशकश की थी. कंपनी के खिलाफ करीब 40 हजार मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि कंपनी द्वारा बनाए जा रहे टैल्कम पाउडर में ओवेरियन कैंसर पैदा करने वाले एस्बेस्टस के अंश होते हैं. हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को कभी स्वीकार नहीं किया. लेकिन साल 2020 के मई में अमेरिका और कनाडा में अपना टाल्क-आधारित बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया था और फिर पिछले साल कंपनी ने दुनिया भर में उसकी बिक्री बंद करने का फैसला लिया था.