बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के बीच – प्रधानमंत्री मोदी का ममता पर तंज, कहा- 10 साल तक टोलाबाज बंगाल लूटते रहे, आदरणीय दीदी आप देखती रहीं

1093

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुचबिहार के राश मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा। बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या भाजपा, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में उसे बड़ी जीत मिल रही है। आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं।’

दीदी की बेरुखी का नुकसान युवाओं को
प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा, ‘राज्य में बंगाल की ऐसी लहर चल रही है जिसने दीदी के गुंडों, दीदी के भय को किनारे लगा दिया है। जो पर्यटन और धरोहर यहां की असली ताकत है, उसी की दीदी की सरकार ने उपेक्षा की है। दीदी की सरकार द्वारा हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को रोका जाएगा तो पर्यटन कैसे बढ़ेगा? दीदी की सरकार की बेरुखी का ​सीधा नुकसान यहां के युवाओं को हुआ है।’

हाथ से निकल गया मुस्लिम वोटबैंक: पीएम

ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अभी हाल ही में आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो। आप ये कह रही हैं इसका मतलब है कि आपको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोटबैंक भी आपके हाथ से निकल गया है। प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी द्वारा लागू किए गए टैक्स का मुद्दा उठाया और कहा, ‘ दीदी आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया- भाइपो सर्विस टैक्स। गरीब मां-बहन ने, मेहनत का एक-एक टका जोड़ा, वो भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया। बंगाल का युवा एक-एक टका के लिए तरस रहा है और वहां 35-40 करोड़ एक महीने में आ रहे हैं। इसी वजह से आज बंगाल के कोने-कोने से आवाज आ रही है- ‘चलो पालटाई, चलो पालटाई’। टीचरों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम, आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया। बंगाल के सामान्य लोगों को, बंगाल के नौजवानों, यहां के किसानों को आपने अपने हाल पर छोड़ दिया। 10 साल तक आपके टोलाबाज बंगाल लूटते रहे, आदरणीय दीदी आप देखती रहीं।’

ईमानदार जनता पर दीदी के संगीन आरोप

चुनाव आयोग का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, दीदी, जिस चुनाव आयोग ने चुनाव कराकर आपको दो बार मुख्यमंत्री बनाया, आज आपको उस चुनाव आयोग से ही दिक्कत होने लग गई। ये दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी है। दीदी, आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते। सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते। बीजेपी की रैली में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, बहनें-बेटियां आ रही हैं, लेकिन दीदी कहती हैं आप लोग पैसे लेकर यहां आते हैं। बंगाल की ईमानदार जनता पर दीदी का ये संगीन आरोप दिखाता है कि वो चुनाव हार चुकी हैं।’

बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी।

नंदीग्राम की घटना पर कसा तंज

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ रोज आपको कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं। लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं। इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब आपकी पार्टी घोषणा कर देती है कि दीदी अब बनारस से चुनाव लड़ेगी तो कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है कि TMC का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। दीदी को राजनीति करनी होगी तो बंगाल के बाहर जाना होगा, ये आपकी पार्टी बोल रही है।’

भगवान का रूप है जनता: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दीदी आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, आपकी वाणी, इन सबको देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी आप चुनाव हार चुकीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘चुनाव में कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है ये पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है। जनता जनार्दन ही भगवान का रूप होती है। जनता जनार्दन को देखकर ही पता लग जाता है कि हवा का रूख क्या है। आपका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत है। आप जो आज ये प्यार दे रहे हैं, 2 मई के बाद BJP सरकार बनने के बाद मैं ये प्यार ब्याज समेत इस इलाके का विकास करके लौटाऊंगा।’

इसके बाद वे हावड़ा के डुमरजोला में भाजपा रैली में शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी यहां एक के बाद एक चुनावी रैलियां कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इसमें कसर नहीं छोड़ना चाहतीं और जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इस बार राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला भाजपा व कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के साथ है।

8 चरणों में मतदान

बता दें कि आज यहां तीसरे चरण के अंतर्गत 31 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। साथ ही दूसरी सीटों के लिए चुनाव प्रचार जारी है। यहां 8 चरणों में मतदान किया जा रहा है। 27 मार्च व 1 और 6 अप्रैल का मतदान के बाद 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को मतदान किया जाना है। इसके नतीजे 2 मई को घोषित होंगे।