चुनाव आयोग के नोटिस पर भड़कीं ममता का पलटवार पूछा- नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायत दर्ज?

307
West Bengal

पश्चिम बंगाल की सियासत में वार-पलटवार का दौर जारी है। मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होने की अपील पर ममता बनर्जी को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस मिला था, जिस पर दीदी बिखर गईं। उन्होंने दामजूर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए निर्वाचन आयोग को आड़े हाथों लिया। साथ ही, सवाल पूछा कि अब तक नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायत दर्ज कीं?

 
ममता बनर्जी ने बोला हमला
दामजूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे खिलाफ 10 कारण बताओ नोटिस जारी हो जाएं तो भी शायद इसके कोई मायने हों। मैं हर किसी से एकजुट होकर मतदान करने के लिए कह रही हूं, न कि किसी को बांटने की कोशिश कर रही हूं। अब तक नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायत दर्ज हुईं? वह तो रोजाना हिंदू-मुस्लिम करते रहते हैं।
 

 
भाजपा नेताओं पर भी साधा निशाना
ममता बनर्जी ने अपने भाषण के दौरान चुनाव आयोग के साथ-साथ भाजपा नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वाले लोगों के खिलाफ अब तक कितनी शिकायतें दर्ज हुईं? क्या वे शर्मिंदा नहीं हैं? वे मेरे खिलाफ कुछ नहीं कर सकते। मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के अलावा जनजातियों के भी साथ हूं।