मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, बेटी ने दी जानकारी कहा: अगले 72 घंटे बेहद अहम..

19

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुनव्वर राणा को अपोलो अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करके वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी बेटी सुमैया राणा ने देर रात साढ़े तीन बजे वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। सुमैया राणा ने बताया कि उनके पिता मुन्नवर राणा की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही जिसके कारण उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डायलिसिस के दौरान मुन्नवर राणा के पेट में दर्द

सुमैया ने कहा क‍ि मेरे प‍िता को आप लोगों की दुआओं की जरूरत है। सपा नेता सुमैया राणा ने बताया कि डायलिसिस के दौरान मुन्नवर राणा के पेट में दर्द था जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें एडमिट कर लिया। सीटी स्कैन में पता चला कि,उनके गॉल ब्लैडर में कुछ दिक्कत है जिसके चलते उसकी सर्जरी की गई।डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं और इन्फेक्शन को कम करने की कोशिश की जा रही है। डाक्टरों ने राणा के लिए अगले 72 घंटे काफी क्रिटिकल बताए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here