Weather Update: मार्च में ही कहर बरपा रही जून वाली गर्मी, 35 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

    224
    weather forecast today

    इस साल मार्च के महीने में ही जून वाली गर्मी का एहसास हो रहा है. तापमान 35 डिग्री के पार हो गया है और अब दिन में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. मार्च के दूसरे सप्ताह में ही राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है. इस साल की गर्मी इतनी ज्यादा है कि पिछले पांच वर्षों में मार्च में इतनी ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी. कई राज्यों में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल भीषण गर्मी पड़नेवाली है. विभाग के मुताबिक अगले 6 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जतायी जा रही है.

    कहर बरपाएगी गर्मी, सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान
    यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक अमूमन इन दिनों में अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस रहता था, पर इस साल गर्मी कुछ ज्यादा है और तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल के अंत तक लू चलने के आसार बन रहे हैं. अगर अप्रैल में लू चली तो मई जून में गर्मी अपना और ज्यादा कहर बरपाएगी