Weather Update Today: हिमालय से सटे राज्यों में होगी बारिश – पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा का अनुमान

187
weather update
weather update

मानसून अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। वह हिमालय की तराई के करीब पहुंच गया है। वहीं, दक्षिण तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र होते हुए मध्य प्रदेश तक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों मौसमी सिस्टम के प्रभाव से हिमालय से सटे राज्यों के अलावा समीपवर्ती राज्यों में अगले चार दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी मध्यम बारिश की उम्मीद है। लेकिन देश के पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश कम होगी।

उत्तर प्रदेश और बिहार की तलहटी, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तमिलनाडु में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश संभव।