विराट कोहली ने 100वें टेस्ट में ठोका 8000वां रन, दुनिया के 14वें सबसे तेज बल्लेबाज बने

331
virat kohli 100th test
virat kohli 100th test

क्रिकेट फैंस को विराट कोहली  के 100वें टेस्ट में उनसे शतक की आस है. लेकिन उससे पहले उन्होंने 8000 रन की सौगात दी है. अपने 100वें टेस्ट में विराट ने ये उपलब्धि हासिल की. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 38वां रन बनाते ही विराट कोहली ने इस कीर्तिमान की शानदार स्क्रिप्ट लिखी. इसी के साथ वो गावस्कर, सचिन, सहवाग और द्रविड़ जैसे भारतीय दिग्गजों की फेहरिस्त में भी शुमार हो गए. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन की स्क्रिप्ट 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए लिखी है. इस दौरान उनका औसत 50.62 का रहा है.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन तक पहुंचने के लिए 27 शतक और 28 अर्धशतकीय पारियां खेली है. क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले विराट छठे भारतीय और दुनिया के 29वें बल्लेबाज हैं. वहीं, वो सबसे तेज 8000 टेस्ट रन ठोकने वाले दुनिया के 14वें और भारत की ओर से बल्लेबाज हैं. उनसे धीमे इस मुकाम को छूने वाले भारतीय बल्लेबाज सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन के मुकाम को छूने के बाद विराट कोहली का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. और, उसी के सहारे उनकी कोशिश अपने शतक के इंतजार को भी खत्म करने की होगी. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2019 के बाद से ही शतक नहीं लगाया है. ऐसे में अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने का उनके पास सुनहरा मौका है.

विराट कोहली से पहले भारत की ओर से 11 खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, दिलीप वेंगसरकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और कपिल देव जैसे बड़े नाम हैं. पर किसी ने भी 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया. ऐसे में विराट कोहली के पास 100वें टेस्ट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बनने का भी मौका है.