विराट कोहली ने टीम के कप्तान हटने के बाद दिया बड़ा बयान कहा ‘मुझे चयनकर्ताओ ने बताया की आप वनडे कप्तान नहीं रहेंगे’

238

जब से यह खबर बाहर आई है कि रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाया गया है तब से कयास लागाये जा रहे है की विराट कोहली जैसे महानतम खिलाड़ी को ऐसे कैसे हटा दिया गया.

विराट कोहली ने अब इस पर टिपण्णी करते हुए मीडिया को यह बताया की ‘बीसीसीआई के साथ मेरा संवाद नहीं हुआ है और मैं आराम करना चाहता था। बैठक से 1.5 घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था। कोई संचार नहीं था। मुख्य चयनकर्ता ने टेस्ट टीम कि चर्चा की. 5 चयनकर्ताओं ने मुझसे कहा कि मैं वनडे कप्तान नहीं बनूंगा। जो अपने आप में ठीक है.’

यह बयान तब आया है जब मीडिया में कई तरह की बाते हो रही हो रही थी. कोई चयनकर्ताओ को गलत कह रहा था, तो कोई जय शाह और सौरव गांगुली पर ऊँगली उठा रहा था.

यह बयान देकर विराट कोहली ने सारी बाते स्पष्ट कर दी है.