मणिपुर: हिंसक संगठन ने सीएम बीरेन सिंह के सामने डाले हथियार

443
manipur
manipur

मणिपुर में सक्रिय हिंसक संगठन united tribal liberation army के 14 कार्यकर्ताओं ने आज को राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह के सामने सरेंडर कर दिया। सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट के जरिये इस बारे में जानकारी दी और लिखा “आज 1 एमआर कॉम्प्लेक्स में आयोजित घर वापसी समारोह में यूटीएलएफ के 14 कैडरों का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने हथियार रखे हैं जिसमें 8 राइफल, 3 छोटे हथियार के साथ 1 हथगोला, 18 जिलेटिन स्टिक, 18 डेटोनेटर और गोला-बारूद शामिल हैं।”