पैगंबर मोहम्मद पर अमर्यादित टिप्पणी से अरब देशों में नाराज़गी

372
grand mufti of oman
grand mufti of oman

बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अरब देशों में जमकर नाराज़गी है। अभी तो बीजेपी ने नूपुर शर्मा और दिल्ली मीडिया प्रभारी रहे नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निलंबित और निष्कासित कर दिया है। परन्तु ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन और ईरान समेत कई अरब देशों ने इस अमर्यादित टिप्पणी पर एतराज़ जताते हुए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अपने नेताओं पर भाजपा की यह कार्रवाई इन्हीं देशों से जुड़ी हुई है।

आपको बता दे कि, इस टिपण्णी के बाद ओमान के ग्रैंड मुफ्ती शेख अहमद बिन हमाद अल खलीली ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ कैम्पेन चला दिया था। उन्होंने कहा कि इंडिया में भाजपा पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता ने पैगम्बर के खिलाफ अमर्यादित और भद्दी टिप्पणी की है। ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि ये एक ऐसी घटना है जिसके खिलाफ सभी मुसलमानों को एक देश के रूप में उठना चाहिए। अल खलीली के बयान के बाद अरब देशों में इंडिया का विरोध देखने को मिला, जिसे लेकर बीजेपी ने सफाई देते हुए दोनों नेताओं को निलंबित कर दिया।