भाजपा नेता वरुण गाँधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा , कहा -‘ऐसे लिखेंगे हम विकास की गाथा’

178
Varun Gandhi
Varun Gandhi

भाजपा नेता और पीलीभीत सांसद वरुण गाँधी ने एक बार मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सोमवार को ट्वीट किया. वरुण ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए अखबार का हिस्सा पोस्ट किया और लिखा ‘ आंकड़ें जो डराते हैं: देश में बेरोजगारी दर – 7.80% , हरियाणा – 30.6%, राजस्थान – 29.8% . असम -17.2%, जम्मू-कश्मीर -17.2%, बिहार -14%. 1.3 करोड़ लोगों की नौकरियां गई। करोड़ों खेतिहर मजदूरों और श्रमिकों के पास कोई रोजगार नहीं। क्या इन आंकड़ों के साथ हम देश के विकास की गाथा लिखेंगे?’

आपको बता दे कि वरुण गाँधी अक्सर मोदी सरकार को लपेटे में लिए रहते है चाहे वो किसान क़ानून का मुद्दा हो या बेरोज़गारी का या हाली ही में आया अग्न्विईर और अग्निपथ योजना का हो. वरुण गाँधी अपनी आवाज़ को बुलंद करके अपना मुद्दा उठाते रहते हैं .