अवमानना मामले में विजय माल्या को चार महीने होगी जेल- भरना होगा 2 हजार रुपये का जुर्माना, SC ने सुनाई सजा

223
SC on Vijay Mallaya Case

शीर्ष अदालत ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को अवमानना मामले में चार महीने की सजा सुनाई और दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने जुर्माना न चुकाने पर दो महीने की अतिरिक्त कैद की सजा भी सुनाई है। इसके अलावा विदेश में ट्रांसफर किए गए 40 मिलियन डॉलर 4 हफ्ते में चुकाने के लिए भी कहा।आपको बता दे मामला 2017 का है, 9 मई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी विजय माल्या को कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया था. आज उसी मामले में कोर्ट ने सुनवाई की।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में विजय माल्या को चार महीने की सजा और 2 हजार रुपये का जुरमाना लगाया है।