वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामला पंहुचा सुप्रीम कोर्ट, मुख्य न्यायाधीश ने तत्काल रोक लगाने से किया इनकार

503
Gyanvapi Masjid case

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का मामला हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. ये याचिका वाराणसी अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद प्रबंधन कमेटी के द्वारा दाखिल की गई है. याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई है. कमेटी ने अपनी SLP में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. आपको बता दें कि वाराणसी की निचली अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियो सर्वे कराने के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था। जिसके चलते कमेटी ने हाई कोर्ट से अदालत के फैसले पर रोक लगाने कि मांग की थी, 21 अप्रैल को हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी को खारिज कर दिया था. अब कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की है.

याचिका के जरिए सुप्रीम कोर्ट में मांग की गई है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाई जाए. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पेपर देखकर कुछ बताएंगे. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई कर सकता है. शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अचानक ये मामला मेरे सामने आया है. मैंने पेपर देखा नहीं है. मैं पेपर देखकर बताऊंगा.