टीकाकरण अभियान पर कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला का सरकार से सवाल, क्या गरीबों को मुफ्त मिलेगा कोरोना का टीका

265

कोरोना संक्रमण के खिलाफ भारत में शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अगले दिन रविवार को कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि क्या वह सभी देशवासियों खासकर गरीबों को मुफ्त टीका देगी। 

पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार बेशक कह रही है कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि बाकी लोगों को भी टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा और क्या वह मुफ्त होगा।

साथ ही पूछा है कि यदि ऐसा है तो सरकार के पास उसकी क्या योजना है। उन्होंने दोनो वैक्सीन की कीमतों को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कंपनियों को टीके की उत्पादन लागत और मुनाफे को लेकर पारदर्शिता रखने की मांग करनी चाहिए।