कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए देहरादून में रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी

169

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून प्रशासन ने रविवार को बाजार बंद रखने का आदेश दिया है. सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी दी.

बता दें कि उत्तराखंड में तेजी से कोरोना का प्रसार हो रहा है. शुक्रवार को 530 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 530 नए मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,527 हो गई है. देहरादून के डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने आज कहा कि कोरोना के बढ़ते को देखते हुए बाजार बंद रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि सभी सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का निश्चित रूप से पालन करें.

शुक्रवार को मिले नये मामलों में से सबसे अधिक 168 देहरादून जिले में संक्रमित पाये गये, जबकि नैनीताल में 69 केस सामने आए. इसके अलावा हरिद्वार में 43, पौड़ी में 40 और पिथौरागढ़ में 25 मरीज सामने आए. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कल ही यह घोषणा की थी कि उत्तराखंड में वीकेंड लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

उत्तराखंड में शुक्रवार को पांच कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1201 मौतें हो चुकी हैं. वहीं शुक्रवार को 391 मरीज ठीक होकर घर लौटे. अब तक कुल 66,855 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में कुल एक्टिव केस 4812 है. इससे पहले गुरुवार को 355 नए मामले सामने आए. 11 मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया था.