ओमीक्रोन के खतरे के बीच यूपी में बंद हुए 8वीं तक के सरकारी स्‍कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन का ऐलान

601
school reopening
school reopening

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने प्राइमरी, मिडिल और जूनियर हाईस्कूल के लिए विंटर वेकेशन की छुट्टियों (Winter Vacation in UP Schools) का ऐलान कर दिया है. विभाग द्वारा जारी ऐकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक 31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच विंटर वेकेशन जारी रहेगी. इस बीच 15 जनवरी 2022 से स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा. इस बीच देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच स्कूलों की छुट्टी प्रशासन के लिए राहत की बात है.

दिल्ली में भी बंद हुए थे स्कूल
राजधानी दिल्ली में कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों को बंद कर दिया गया था. दिल्ली में आप सरकार द्वारा अभी यैलो अलर्ट जारी किया जा चुका है. वहीं स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा जारी है और जल्द ही स्कूलों को बंद करने का ऐलान भी किया जा सकता है.