उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,233 नए मरीज़ मिले, और 22 की मौत

232
corona in india will be at peak of 5 lakh
corona in india will be at peak of 5 lakh

उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान को कोरोना वायरस से संक्रमित 1,233 नए रोगी मिले। वहीं 1,102 मरीज स्वस्थ हुए। अभी तक प्रदेश में कुल 5.77 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इसमें से 5.53 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 95.74 प्रतिशत है। वहीं बीते 24 घंटे में 22 और रोगियों की मौत हुई। अब तक कुल 8,245 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब एक्टिव केस 16,378 हैं। कोरोना के इन मरीजों में से 7,215 होम आइसोलेशन में हैं। यानी यह घर पर अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं 1,774 रोगी प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं और इसके अलावा बाकी मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1.39 लाख लोगों की कोरोना जांच हुई और अभी तक कुल 2.28 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब तक 14.95 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

कोरोना के डाटा से हटाए गए 423 डुप्लीकेट केस : यूपी में बुधवार को कोरोना संक्रमण की सूची को अपडेट किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ के 408 मरीज और अन्य जिलों के 15 रोगियों का दोहराव होने के कारण इन्हें डाटा से हटाया गया है। इस तरह कुल 423 डुप्लीकेट केस डाटा से हटाए गए। यही कारण है कि मंगलवार को एक्टिव केस 16,691 थे और बुधवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों के मुकाबले नए रोगी ज्यादा मिलने के बावजूद एक्टिव केस 16,378 हो गए। क्योंकि डाटा से 423 डुप्लीकेट केस हटाए गए हैं।