सतर्क रहे! फिर बढ़ रहा है आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण, अब तक कुल 10110 संक्रमित, वहिं कुल मृतक संख्‍या 170

194

अब और ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन मिलने के बाद यह समझ लीजिए कि खतरा अभी टला नहीं है। वैक्‍सीन बाजार में आई नहीं है और आगरा में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बुधवार को 29 केस रिपोर्ट हुए थे और एक मौत हुई थी। इससे पहले मंगलवार को 17 नए मामले आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10110 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 170 हो चुकी है। एक्टिव केस मामूली घटकर 236 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 9704 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 412009 लोगों की जांच हो चुकी है। मंगलवार तक 410288 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 95.98 फीसद पर आ चुकी है।

कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, जूनियर डाक्टर सहित कोरोना के 29 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 10110 पहुंच गई है। अब 236 सक्रिय केस हैं। जैतपुर निवासी 65 साल के सांस संबंधी बीमारी से पीडित मरीज को कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 170 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, एसएन के जूनियर डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती दयालबाग, वजीरपुरा, सीताराम बाटिका, शमसाबाद रोड, पदम प्लाजा निवासी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित 9704 मरीज ठीक हो गए हैं।