उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की, जानें इससे आपको कैसे मिलेगा लाभ

227

सूबे के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ रविवार को चोलापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मुखय्मंत्री ने पांच लोगों को गोल्डन कार्ड भी दिए। अभियान की शुरुआत करने के बाद सीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। हर रविवार को लगने वाले सीएम आरोग्य मेले में मुख्यमंत्री किसी भी मेले में जा सकते हैं।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दिमागी बुखार और संचारी रोग की रोकथाम की जाएगी। इसके अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पांच विभाग मिलकर काम करेंगे। 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में घर-घर जाकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जाने वाले इस अभियान के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य केंद्रों की ओर से माइक्रोप्लान भी तैयार कराया गया है। इधर, शनिवार को अपर मुख्य  सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने वाराणसी पहुंचकर जिलाधिकारी, सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत कर तैयारियों का जायजा लिया।