रहत की खबर : आज स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज कितनी है आपके शहर में 1 लीटर की कीमत

212
petrol price hike

पेट्रोल-डीजल की कीमतों नें आज आम जनता को राहत मिली है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में कीमतें आज स्थिर हैं. वहीं, शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे और डीजल के भाव 15 पैसे बढ़ गए थे, जिसके बाद राजधानी में पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है. ये दाम ऑल टाइम हाई पर हैं. आपको बता दें पिछले कई दिनों के लगातार इजाफे के बाद देश के सभी शहरों में तेल की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं.

आपको बता दें फरवरी महीने में पेट्रोल के दाम में 14 दिन इजाफा हुआ है. बता दें इन 14 दिनों में पेट्रोल करीब 03.87 रुपये महंगा हो गया है. मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है.

दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.