उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी

239
UP assistant professor exam results
UP assistant professor exam results

उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो UPHESC की ऑफिशियल वेबसाइट- uphesconline.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2021 को शुरू की गई थी. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2021 थी. उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर वैकेंसी की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर और 28 नवंबर को दो पालियों में किया गया था. बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्तियां होंगी.

UP Assistant Professor Result: ऐसे करें चेक

  1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uphesconline.org पर जाएं.
  2. होम पेज पर उपलब्ध NOTICE BOARD लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब UPHESC Assistant Professor Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  4. रिजल्ट का PDF खुल जाएगा.
  5. उम्मीदवार रोलनंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  6. रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें.

इन विषयों के लिए होगी भर्तियां

हिंदी के 162

इंग्लिश के 133

सोशियोलॉजी के 102

जियोग्राफी के 142

बॉटनी के 92

संस्कृत के 74

फिजिकल एजुकेशन के 23

पॉलिटिकल साइंस के 109

इकोनॉमिक्स के 100

केमिस्ट्री के 159

B.Ed के 113

फिजिक्स के 98

जूलॉजी के 96

कॉमर्स के 79

मैथमेटिक्स के 96

इतिहास के 41