यूपी में कम हो रही संक्रमितों की संख्या, शनिवार को सामने आए 26847 नए मामले, 34,731 लोग हुए डिस्चार्ज

354
corona cases update
corona cases update

यूपी में दिन प्रति दिन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आती जा रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के नए 26,847 मामले सामने आए हैं। वहीं, अस्पताल से 34,731 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कल प्रदेश में 2,23,155 सैंपल्स की जांच की गई, टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों में लगभग 60 हज़ार मामलों की कमी आई है।

बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28076 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, 33117 मरीज स्वस्थ भी हुए जिनकी संख्या नए मरीजों से करीब पांच हजार ज्यादा है। शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 372 मौतें हुई हैं। इसके पहले पांच मई को 357 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28076 नए मामले सामने आए थे।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया है जो कोविड वायरस के म्यूटेंट को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट हमें एक-दो दिन में प्राप्त होगी। मृत्यु के मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है पर संक्रमित कम हो रहे हैं।