एरिक गार्सेटी बनेंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया था ऐलान

196
Erik garcetti
Erik garcetti

कांग्रेस की एक अहम समिति ने भारत में अमेरिका के राजदूत के तौर पर लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक एम गार्सेटी के नामांकन को मंजूरी दी है. गार्सेटी के अलावा सीनेट की शक्तिशाली विदेशी संबंध समिति ने बुधवार को 11 अन्य राजदूतों के नामांकन को मंजूरी दी. इनमें जर्मनी में अमेरिका के राजदूत के तौर पर एमी गुटमैन, पाकिस्तान में डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम तथा होली सी में जोए डोनेली के नाम शामिल हैं. अब इन नामों को अंतिम मंजूरी के लिए सीनेट के पटल पर रखा जाएगा.

सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के अध्यक्ष सीनेटर बॉब मेनेंदेज ने इस पर नाराजगी जतायी कि समिति के समक्ष 55 नामांकन अब भी लंबित हैं और दुनियाभर में कई चुनौतियां उनका इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैने इस समिति और सीनेट के समक्ष कई बार कहा है कि लंबे समय तक पदों को रिक्त रखना हमारे हित में नहीं है.’ बुधवार की सुनवाई की अध्यक्षता न्यू जर्सी के सीनेटर सेन मेनेंडेज ने की. बता दें कि समिति 22 सीनेटरों से बनी है, जिसमें डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सीनेटर्स की बराबर की भागीदारी रही. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नौ जुलाई को गार्सेटी के नामांकन का ऐलान किया था.